Breaking News

मतदाता हस्ताक्षर जागरूकता अभियान की की शुरुआत

 

बीगोद- कस्बे के दशहरा मैदान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रारंभिक भवन में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पोलिंग बूथो पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

बीएलओ सुभाष बुग्लिया ने बताया कि सभी बूथो पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता हस्ताक्षर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बीएलओ के द्वारा बूथ अवेयर्नस ग्रुप बनाये जा रहे हैं जिसमें अधिकतम मतदाताओं को ग्रुप में जोड़ा जा रहा है जिसमें लोगों में जागरूकता एवं रुझान बढ़ रहा है मतदान के प्रति लोगों में आकर्षण बन रहा है फ्लेक्स के माध्यम से विभिन्न एप्स जिससे मतदाता सूची में नाम जोडा जा सकता। इसको लेकर बीएलओ ने आम लोगों को जागृत किया।

मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम 27 अक्टूबर तक जुड़वाया जा सकता। हस्ताक्षर अभियान के दौरान प्रमोद कुमार नागोरी ,प्रदीप कुमार पारीक, सत्तू तेली, रतन तेली ,जसराज मेवाड़ा ,विकास बाफना भेरूलाल तेली, नारायण तेली आदि मौजूद थे।
(फोटो कैप्शन– मतदाता हस्ताक्षर व जागरूकता अभियान की शुरुआत करते जनप्रतिनिधि) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …