विविध कार्यक्रम कर मतदाता जागरूकता लाने का दिया निर्देश
मीरजापुर, 30 अप्रैल, 2024- लोकसाभा सामान्य निर्वाचन-2024 के आगामी चरणो में मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से अधिक करने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा ने आगामी चरणो वाले लोकसभा निर्वाचन के जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, प्रभारी अधिकारी स्वीप के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर आगामी चरणो में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं में जागरूकता लाने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि मतदान प्रतिशत प्राप्त किये जाने हेतु सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न स्तरो एवं माध्यमो से कार्यक्रम आयोजित किये जाए, ताकि मतदान प्रतिशत में अपेक्षाकृत लक्ष्य की प्राप्ति किया जा सकें। उन्होेन कहा कि जनपदो के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप नोडल अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी यथा- जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण एवं सशक्तिीकरण अधिकारी, नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता पाठशाला, जागरूकता रैली, विभिन्न प्रतियोगिताए, मतदाता ग्राम चैपाल आदि आयोजित कर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लायी जाए ताकि मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत प्लस किया जा सकें।
उन्होने कहा कि गर्मियों के दृष्टिगत भी मतदाताओं के लिये बूथो पर पेयजल, छाया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद में मतदाता जागरूकता के लिये अब तक कराये गये कार्यक्रमो व आगे की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक प्रसाद उपस्थित रहें।