Breaking News

गाजीपुर: डीएम आर्यका ने सीसीटीवी मे देखा कि घूम रहा है दलाल? और पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तार

 

टीम आईबीएन न्यूज

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर:सदर तहसील व जिला सचिवालय में दलाल गिरफ्तार हालाकि डीएम ने कैसे पहचाना कि दलाल घूम रहा है यह बात समझ मे नही आयी।

 

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का कलेक्ट्रेट, तहसील व जिला सचिवालय का निरीक्षण किया गया था।

जिसमे जिलाधिकारी द्वारा सख्त हिदायत दिया गया था कि किसी भी बाहरी व्यक्ति से न ही कोई सरकारी कार्य लिया जाये न ही किसी भी पटल पर कोई दलाल अवैध तरीके से धन उगाही के लिए भटके । जब जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से जिला सचिवालय के गतिविधियों को चेक किया तो एक प्राइवेट व्यक्ति जिसकी गतिविधियां संदेशास्प्रद दिखी।

जिलाधिकारी ने तत्काल कोतवाली पुलिस को बुलवाकर व्यक्ति को पकड़ने का आदेश दिया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति की पहचान अजय श्रीवास्तव कालीनगर कालोनी फुल्लनपुर निवासी के रूप मेे निकला जो गलत तरीके से धन उगाई के चक्कर में इधर उधर सरकारी विभागो के पटलो पर एक्टिव रहता है। जिलाधिकारी ने उक्त व्यक्ति पर विधिक कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त उन्होने पटल प्रभारियों को सख्त हिदायत दी की इस तरह के कार्याे में उनकी तनिक भी संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही तय है। जिसके जिम्मेदार पटल प्रभारी स्वयं होगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:कोर्ट ने कहा सांसद पप्पू यादव बेदाग खारिज हुई यूपी सरकार की याचिका

टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *