आज दिनांक 24/07/2 4 को एसओजी व थाना लार पुलिस द्वारा चनुकी से सहजोर रोड पर भटवा तिराहे के पास थाना सलेमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-282/24 धारा-2(B) (1) व 2 (B) (2)/ 3 गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित अभियुक्त नितेश ऊर्फ रफ्तार यादव पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी उजरी भरौली थाना सुरौली जनपद देवरिया को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अदद पिस्टल व मोटरसायकिल बरामद हुई है। जिसके बायें पैर में गोली लगी है । जो इलाजरत है। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध जनपद में कुल विभिन्न धाराओं में एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। स्थिति सामान्य है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।