फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ओल्ड़ फरीदाबाद के हीरा मंदिर रोड़ ट्युबवैल नंबर-2 के समीप बिजली के खम्भे में करंट उतरने से दो गायों की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही कांग्रेस के पूर्व महासचिव बलजीत कौशिक मौके पर पहुंचे और कालोनीवासियों से सारी घटना की जानकारी ली।
कालोनी वासियों ने बताया कि सुबह उक्त बिजली के खम्भे में करंट आया था,जिससे एक गाय की मौत हो गई, इसकी जानकारी विभाग के कर्मचारियों को दी। जिस पर उन्होंने अपनी कार्यवाही शुरू की और कुछ समय बाद कहा कि अब खम्भे में करंट नहीं है,लेकिन कुछ समय बाद वहां से गुजर रही एक अन्य गाय करंट लगने से मर गई। बिजली कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर कालोनीवासियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
इस मौके पर कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार गायों को मां का दर्जा देने की बात करती है,दूसरी तरफ उन्हें सड़कों पर गंदगी खाने के लिए छोड़ देती है,इनके रख-रखाव के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं करती। पूरे शहर में जगह-जगह गायों को गंदगी खाते हुए देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल वोट की राजनीति करती है,गौमाता और धर्म की आड़ में वोट ले लेती है और सत्ता प्राप्ति के बाद सब भूल जाती है।कौशिक ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि इस घटना के लिए दोषी जेई व एसडीओ के खिलाफ कार्यवाही होगी और जिस पशुपालक की गायें इस घटना में मारी गई है,उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। इस मौके पर शगुन चंद जैन,एनके शर्मा,नरेंद्र कुमार,नरेश कुमार,रोहित,सतबीर,मनीष,कपिल,रामपाल,जुबैर,सुरेश,डालचंद सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।