0 अन्नपूर्णा एग्रो एलएलपी ने की थी मतदान हेतु आने जाने किराया, सवेतन एक दिन का अवकाश और दस किलो चावल देने की उद्घोषणा
फोटोसहित
मिर्जापुर।
बीते लोकसभा सामान्य निर्वाचन के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक प्रचारक अनिल जी के आह्वान पर मिर्जापुर की प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा एग्रो एलएलपी ने मतदान करने वाले कर्मचारियो को आने जाने के किराया सहित सवेतन एक दिन का अवकाश और दस किलो चावल देने की उद्घोषणा की थी। इस जनजागरण से जागरूक अन्नपूर्णा एग्रो एलएलपी के सभी कर्मचारियो द्वारा शत प्रतिशत मतदान लोकसभा चुनाव मे किया गया। अपने कर्मचारियों को आने-जाने का किराया, एक दिन का छुट्टी वेतन सहित और प्रत्येक चुनाव मे हाथ मे स्याही लगी दिखाने वाले कर्मचारी को 10 किलो चावल देने का वचन पूरा करते हुए कंपनी के डायरेक्टर केशव नाथ तिवारी एवं कम्पनी के निदेशकगण विकास, विशाल, आकाश द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अन्नपुर्णा एग्रो एलएलपी मे आयोजित कार्यक्रम में सभी कर्मचारियो को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी भाई साहब के कर कमलों द्वारा 10-10 किलो चावल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग प्राचारक प्रतोष जी, विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद जी, विभाग प्रचार प्रमुख सुनील जी, विभाग सह शारीरिक प्रमुख सुनील जी एवं कम्पनी के निदेशकगण विकास, विशाल, आकाश के साथ अजय सिंह, अमित श्रीनेत, सुशील मिश्रा, नीरज द्विवेदी आदि लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के महाप्रबंधक आरके तिवारी ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।