बीगोद आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बीगोद के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए ।
सत्र 2023=24 में कक्षा में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को दिनकर संदेश के संपादक दिनेश संचेती की ओर से पुरस्कार वितरण किए गए। कक्षा नवम में भैया आनन्द वर्मा, सप्तम में बहिन आयुषी जाट व कार्तिक बैरागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव प्रदीप सैन द्वारा कक्षा में प्रथम एवम दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को पुरस्कार दिए । इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य दीदी उपस्थित थे ।
प्रधानाचार्य लोकेश कुमार ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि भैया बहिनों ने साल भर जो परिश्रम किया है ,उसका परिणाम आज घोषित किया गया है ।