फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सेक्टर-56/56ए,स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा बने हुए आशियाना फ्लैट में पिछले 5 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को बेहद परेशानी हो रही है, अफसोस तो इस बात का है कि इन फ्लैटों में 15000 लोग रहते हैं और पानी एक बूंद 5 दिनों से नहीं मिल रहा है।
हरियाणा जल बोर्ड द्वारा सप्लाई वाला पानी सरूरपुर से चलता है और आशियाना फ्लैट के बाहर लगे वॉल को सरकारी कर्मचारी आशियाना फ्लैट का पानी बंद कर देता है। इस पानी की परेशानी स्कूल व काम पर जाने वाले लोगों बिना नहाए धोए जाना पड़ता है। आपको बता दें कि 2018 में सेक्टर-17 प्रेम नगर व सेक्टर-29 किसान मजदूर कालोनी के लोगों बसाया गया था। सरकारी ड्रा करके फिर भी इन लोगों को पानी के मोहताज होना पड़ रहा है। आए दिन पानी के लिए लोगों को रोना पड़ रहा है। इस समय लोकसभा चुनाव भी सर पर है फिर भी जानता को परेशान किया जा रहा है। जबकि यहां आए दिन लोकसभा प्रत्याशी वोट के लिए चोरी छीपे वोट मांगने के लिए घूमते हैं। हम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से निवेदन करते हैं इन लोगों को पानी देने का काम करें।