Breaking News

श्री बाण पीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान मे सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ का 11 सौ भव्य कलश यात्रा गाजे- बाजे के साथ निकली

 

बीगोद–श्री बाण पीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ का 11 सौ भव्य कलश यात को हुआ । प्रधान कुंड की अंतिम बोली 10 लाख 11 हजार रुपये लगाई गई।


श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने निर्देशन में विभिन्न व्यवस्थाओं की कमेटियों द्वारा जोर शोर से भक्तो को सुविधा उपलब्ध करवाने में लगी हैं। नवरात्रा महोत्सव घटस्थापना के साथ ही 9 अप्रेल से 15 अप्रेल 2024 तक श्रीबाणमाता के यहाँ 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। श्री बाणमाता के यहां आयोजित महायज्ञ आचार्य बनोड़ा बालाजी, सहायक आचार्य पंडित सांवरमल शर्मा के सानिध्य में 108 कुंडीय महायज्ञ संपन्न हो रहा है। पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने संबोधन में कहा कि भगवान के कार्य का पुण्य बहुत मुश्किल से मिलता है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।


संस्थान महामंत्री अमित जोशी ने बताया कि श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ में प्रधान कुंड की अंतिम बोली मंगलवार को लगाई गई जिसमें 10 लाख 11 हजार रुपये सत्यनारायण चाड होड़ा के रही। महायज्ञ के तहत भव्य कलश यात्रा गोवटा बांध मेंनाली नदी से प्रारंभ होकर मेला ग्राउंड, मुख्य मार्ग, मंदिर प्रांगण होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची ।

9 से 15 अप्रैल तक श्री बृजलोक लीला विहार वृंदावन स्वामी नेमचंद महाराज द्वारा प्रतिदिन रात्रि 7 बजे रासलीला का आयोजन किया जाएगा । 10 से 12 अप्रैल तक झालावाड़ की अलका शर्मा के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक नानी बाई का मायरा वाचन किया जाएगा। 14 अप्रैल को विशाल भजन संध्या का आयोजन रात्रि 9 बजे किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार माया गुर्जरी, गोकुल शर्मा, नारायण मेघवंशी, रघुनाथ गुर्जर भजनों के प्रस्तुति देंगे।

नृत्यांगना काजल मेहरा, कृष्णा भीलवाड़ा, मुस्कान चित्तौड़गढ़ प्रस्तुति देगे। विशाल भजन संध्या 16 अप्रैल को रात्रि 9 बजे आयोजित होगी। जिसमें प्रसिद्ध गायिका रिंकू शर्मा, भागचंद गुर्जर, शंकर केवट भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। नृत्यांगना हिना, मैना सावर व रिंकू शर्मा प्रस्तुति देंगी। सभी पदाधिकारीयो, भक्तजनों ने निर्मित यज्ञशाला, मेला ग्राउंड, छाया, पानी, लाइट, अन्य व्यवस्थाओ की तैयारीयो में जुटे हुए है।

यह रही प्रधान कुंड सहित 14 तरह की बोलिया

श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ में प्रधान कुंड की अंतिम बोली मंगलवार को लगाई गई जिसमें 10 लाख 11 हजार रुपये सत्यनारायण चाड होड़ा के रही। योनिकुण्ड 31 हजार गुप्त भक्त, गुरुकुण्ड 35 हजार (अमरनाथ योगी नयागांव), चन्द्रकुण्ड 32 हजार (प्रभु लाल प्रजापत मोटरों का खेड़ा) सूर्यकुण्ड 35 हजार (शम्भू सिंह गहलोत बागीत) मंगलकुण्ड 35 हजार (कैलाश साहू किसान ग्रुप जोजवा) इन्द्रकुण्ड 36 हजार (हरि लाल प्रजापत मोटरों का खेडा) लक्ष्मीकुण्ड 62 हजार ( कन्हैयालाल शर्मा होड़ा) आरोग्यकुण्ड 31 हजार (सीताराम शर्मा सराणा) धोरी कलश 51 हजार रुपये (प्रभू लाल कुम्हार- मोटरों का खेड़ा), महाध्वज 85 हजार (डूंगा जी कुमावत लोडियाना), वीर घण्टा 31 हजार सत्यनारायण जी चाड होडा,( बोली जारी) * ने अंतिम बोली लगाई गई। जिसको सर्वसम्मति से छोड़ी गई।

यह रहे आकर्षक :- महायज्ञ में पुष्प वर्षा के साथ कलश यात्रा का स्वागत किया गया साथ ही घोड़ा, ऊँट, रथ सजे धजे साथ चल रहे थे। भगवान चारभुजा नाथ का बेवाण गोवटा व फलासिया का गाजे-बाजे के साथ भक्तजनों के साथ चल रहे थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा में वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी: जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता और नवाचार की भावना

  जिला कलक्टर नमित मेहता ने बापूनगर बालिका विद्यालय की प्रदर्शनी का अवलोकन किया “छात्राओं …