Breaking News

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

 

हरियालो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम)— प्रदेश में 7 अगस्त को

हरियाली तीज पर राज्य में 1 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे

सभी विभाग आपसी समन्वय कर पौधारोपण अभियान को बनाएं सफल:-जिला कलक्टर

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाड़ा, 23 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान मेहता ने कहा की समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं और लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करते हुए कार्यों को गति दें। साथ ही, समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। बैठक में विभागों की संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।


जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 7 अगस्त हरियाली तीज के शुभ अवसर पर राज्य में 1 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने जिले में इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व में ही आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि समय रहते पौधों के लिए गढ्ढे खोदे जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश को हरियाली से भरने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान में हमारा लक्ष्य न केवल अधिक से अधिक पौधे लगाना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि वे पौधे जीवित रहें और फल-फूल सकें।

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से अंतर्विभागीय मुद्दों को निपटाकर कार्य में प्रगति लाना निश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभाग में आपसी समन्वय से प्रकरणों का निस्तारण करें। जिन प्रकरणों में एक से अधिक विभाग शामिल हैं, उन्हें इन साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से हल किया जाए। इस दौरान विभागवार विभिन्न प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वंदना खोरवाल, एसडीएम आव्हाद नि. सोमनाथ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भारत स्काउट गाइड ने नवनियुक्त उप जिला कलक्टर से की शिष्टाचार भेंट

भीनमाल (मनीष दवे) – राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सीओ जालोर सवाई सिंह राठौड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *