Breaking News

कालोनी वासीयो ने नल कनैक्शन कराने मांग अधिकारीयो से की

 

बीगोद–

कस्बे के भीलवाड़ा – बीगोद रोड ईच्छा मणी होटल के पास कालोनी मे जलविभाग द्वारा समय पर नल कनैक्शन न होने से भीपण गर्मी मे कालोनी के उपभोक्ताओं पानी की समस्या को लेकर परेशान हो कर लोकसभा में चुनाव का बहिष्कार करने की ठानी जिसको लेकर मौके पर पहुंचे कनिष्ठ अभियंता, गिरदार संजय पाराशर, प्रकाश मुंद्रडा पटवारी अरुण नागोरा ने कालोनी वासियों की मीटिंग ली जिससे बताया लाईन स्वीकृत है जो चुनाव आचार संहिता के बाद सुचारू रूप से डाल दी जायेगी इसको लेकर उपभोक्ताओं ने चुनाव बहिष्कार न कर 26 अप्रैल को वोट डालने की सहमति बनी। इस दौरान कालोनी वासियो ने अधिकारियों को मिठाई खिलाकर कर आभार व्यक्त किया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सेवा से सीखें कार्यक्रम के अंतर्गत इएसआईएस हॉस्पीटल में युवाओं ने लिया प्रशिक्षण

  ( प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 30 सितंबर। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल …