मनीष दवे IBN NEWS
आगामी 21 अप्रैल को पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह व रेंज डीआईजी ओमप्रकाश ने जिला कलेक्टर पूजा पार्थ व एसपी ज्ञानचंद्र यादव के साथ कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण ली जानकारी ,व्यवस्थाओं को लेकर ली जानकारी, सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,भीनमाल थाने में ली सीएलजी सदस्यों की ली गई बैठक, सीएलजी बैठक में रामनवमी पर्व व वीवीआईपी दौरे के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की की अपील, सीएलजी सदस्य से लिए गए आवश्यक सुझाव, निरक्षण एवं बैठक के दौरान
एडीएम दौलतराम चौधरी एसपी SDM पंकज शर्मा, DYSP अन्नराजसिंह, भीनमाल CI बाबूलाल जांगिड़, सहित पुलिस अधिकारी रहे मौजूद।