Breaking News

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के डॉ. शर्मा अध्यक्ष व दवे बने सचिव

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :-

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक बगस्थली माता मंदिर भीनमाल में प्रांतीय उपाध्यक्ष साहित्यकार परमानंद भट्ट के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में नगर की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमे संरक्षक डॉ अरुण दवे, कन्हैयालाल खंडेलवाल, अशोक सिंह ओपावत, संजीव माथुर, अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा शर्मा, उपाध्यक्ष मीठालाल जांगीड़, दिनेश जीनगर, सचिव हनुमान प्रसाद दवे, कोषाध्यक्ष महीपाल सिंह राव एवं मीडिया प्रभारी कपूराराम दर्जी को बनाया गया।

परमानंद भट्ट ने संगठन का परिचय और गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। साहित्य परिषद के कार्यकर्ता साहित्य के क्षेत्र में काव्य गोष्ठी, गद्य व पद्य शैली में विकास यात्रा, काव्य सम्मेलन एवं काव्य जगत में कई कार्य करेंगे। बैठक में उपस्थित हनुमान प्रसाद दवे ने सरस्वती वन्दना, डॉ अरुण दवे ने चुनावी माहौल, प्रतिभा शर्मा ने महाकवि माघ को संबोधित करते हुए कविता पाठ, अशोक सिंह राव ने मुक्तक प्रस्तुत किए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला कलक्टर ने की बैठक, उद्यमियों को जिले में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करने तथा राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम की जानकारी की साझा

निवेश के नए द्वार खुलेगें भीलवाड़ा में, राइजिंग राजस्थान 2024 की तैयारी (प्रमोद कुमार गर्ग) …