Breaking News

मेघराज परमार बने माली समाज युवा संस्थान के अध्यक्ष

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल। माली समाज युवा संस्थान की आम बैठक स्थानीय आंबलवाव रामदेव जी मंदिर में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज हितों को लेकर मंथन किया। मिडिया प्रभारी सतीश सुंदेशा ने बताया की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से माली समाज युवा संस्थान के नवीन अध्यक्ष पद पर मेघराज परमार को मनोनीत किया गया।

पूर्व अध्यक्ष मुकेश सुंदेशा ने नवीन अध्यक्ष मेघराज परमार का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मेघराज परमार ने कहा की समाज ने मुझ पर भरोसा करके जो जिम्मेदारी सौपी है उस पर खरा उतरेंगे। समाज में बालिका शिक्षा व अन्य समाज हितों को लेकर हमेशा अग्रणी रूप से माली समाज यूवा संस्थान कार्य करेगा।

अध्यक्ष मेघराज परमार करीब 15 सालों से माली समाज युवा संस्थान से जुड़े हुए हैं। इससे पूर्व परमार संगठन के विभिन्न पदों रह चुके हैं। यूवा समाजसेवी सीएल गहलोत ने कहां की माली समाज युवा संस्थान द्वारा समय समय पर समाज हितों को लेकर जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने युवाओं को एकजुट रहने का आह्वान किया। इस दौरान सीएल गहलोत,संरक्षक मांगीलाल गेहलोत, उपाध्यक्ष किशोर सांखला, महेंद्र सोलंकी, डॉ दिनेश परमार , अशोक टी परमार, सुरेश परमार, मीठालाल सुंदेशा, भंवरलाल सुन्देशा, मांगीलाल परमार,दानाराम, श्रवण सुंदेशा, सुरेश सोलंकी, ओमप्रकाश परमार, ओमप्रकाश सुंदेशा, दिलीप परमार, नरपत सांखला, ओमप्रकाश सांखला, गौरव गहलोत, नरपत परमार, भलाराम, कैलाश गेहलोत, ललीत गहलोत, राकेश सांखला, प्रकाश कुमार सहित कई माली समाज के लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला कलक्टर ने की बैठक, उद्यमियों को जिले में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करने तथा राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम की जानकारी की साझा

निवेश के नए द्वार खुलेगें भीलवाड़ा में, राइजिंग राजस्थान 2024 की तैयारी (प्रमोद कुमार गर्ग) …