Breaking News

मवई अयोध्या – सुधीर बंसल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने थामा सपा का दामन

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या 12 मई – समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद गोपाल यादव का रुदौली विधानसभा मे प्रथम आगमन पर जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी अतुल चौधरी तथा यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मो. शुएब खान के संयुक्त नेतृत्व मे बारामासी पौशाला रुदौली मे माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् राष्ट्रीय सचिव गोपाल यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पार्टी और संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है इसको मैं कर्तव्यपूर्ण निष्ठा पूर्वक निभाते हुए आगे की ओर ले जाने का काम करेंगे। वही जिलाध्यक्ष अतुल चौधरी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है अयोध्या लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद भारी मतो से जीत दर्ज कर इंडिया गटबंधन सरकार तथा अखिलेश यादव को दिल्ली भेजने का भी काम करेंगे।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आये सुधीर बंसल सहित दर्जनों लोगो को पार्टी का झंडा तथा माल्यार्पण कर समाजवादी पार्टी मे शामिल कराया। साथ ही साथ सुधीर बंसल को रुदौली नगर का नगर उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी की जिम्मेदारी भी दी गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी कृष्ण कुमार निषाद,अमरनाथ यादव जिला महासचिव लो0वा0, मो. अबुबकर जिला मीडिया प्रभारी(लो. वा.), जीत बहादुर यादव, साहब लाल यादव, हंसराज लोधी, मो. जावेद, अशोक कुमार यादव, विशाल यादव, धर्मजीत रावत, सालिकराम,आदि लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कृषि निर्यात आधारित क्लस्टर के आवेदन हेतु अपने जनपद के ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक कार्यालय करे सम्पर्क

मीरजापुर 07 सितम्बर 2024- कृषि विपणन एवं कृषि विदेष व्यापार विभाग, उ0प्र0 मीरजापुर व खाद्यान्न …