Breaking News

श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ मैं वैदिक मंत्रोचार के साथ में आहुतियां दी

 

बीगोद– श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध के तत्वावधान में में आयोजित सहरऋचंणिय 188 कंडिय महायज्ञ मैं वौदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिदिन आहुतियां दी
जा रहे हैं। स्वर्ण कलश एव भैरुनाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का विशाल आयोजन 15 अप्रेल को अभिजीत मुहूर्त में होगा।
श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने निर्देशन में विभिन्न अच्छी व्यवस्थाओं के साथ नवरात्रा महोत्सव के साथ ही 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। श्री बाणमाता के यहां आयोजित महायज्ञ आचार्य बनोड़ा बालाजी, सहायक आचार्य पंडित सांवरमल शर्मा के सानिध्य में 108 कुंडीय महायज्ञ मे प्रधान कुंड पर होड़ा निवासी सत्यनारायण चाड़ सहित 9 कुंडो पर विशेष बोलीदाता एवं अन्य भक्तजन प्रतिदिन क्षेत्र की खुशहाली के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दे रहे हैं। गुप्तेश्वर महादेव महंत बालकदास महाराज का सानिध्य मिला। पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने संबोधित किया।
संस्थान महामंत्री अमित जोशी ने बताया कि प्रतिदिन 9 से 15 अप्रैल तक श्री बृजलोक लीला विहार वृंदावन स्वामी नेमचंद महाराज द्वारा प्रतिदिन रात्रि 7 बजे रासलीला का आयोजन किया जा रहा है । 14 अप्रैल को विशाल भजन संध्या का आयोजन रात्रि 9 बजे किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार माया गुर्जरी, गोकुल शर्मा, नारायण मेघवंशी, रघुनाथ गुर्जर भजनों के प्रस्तुति देंगे। नृत्यांगना काजल मेहरा, कृष्णा भीलवाड़ा, मुस्कान चित्तौड़गढ़ प्रस्तुति देगे। क्षेत्र एवं दूरदराज से प्रतिदिन सेकड़ो भक्तजन दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …