Breaking News

शिक्षक अभिभावक संगम का हुआ आयोजन

 

भारत जानो प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहें विद्यार्थियों को किया सम्मानित

विधुतचालित घंटी का शुभारम्भ

बीगोद — कस्बे के नवजीवन पब्लिक स्कूल मे अभिभावक एवं शिक्षक संगम बैठक का आयोजन किया गया।जिस दौरान अभिभावको से शिक्षकों ने बच्चों की अध्ययन सम्बन्धी जानकारी ली ।

बच्चों के सिखा ने के शैक्षणिक स्तर का आंकलन कर शिक्षको एवं अभिभावकों ने सुझावो का आदान प्रदान किया ।

बेठक मे विधालय द्वारा संचालित गतिविधियों का प्रतिवेदन शिक्षक रामेश्वर लाल बैरवा ने पढ़ कर सुनाया।संस्थापक महेंद्र बाबेल ने आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत कर अभिभिवको से आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु तथा शैक्षणिक स्तर सुधार हेतु सुझाव आमंत्रित किए।

जिस पर अभिभावकों ने विचार प्रकट किए।प्रधानाध्यापक सुनील कुमार पहाडि़या एवं शिक्षक मुकेश जैन आदि अभिभावको से विचारों के आदान प्रदान मे सहभागी रहे।

बैठक मे


अभिभावक भामाशाह मोहम्मद इकबाल , मोहम्मद असलम नागोरी,ग्राम पंचायत के पार्षद अब्दुल हमीद आजाद,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद गुफरान लोहार,अब्दुल हमीद,मोहम्मद मुनीर ,इकबाल जयपुरिया लुहार,अब्दुल अजीज,गंगाराम माली,अब्दूल सतार,युनुस,इरशाद,सोयब ,अयुब्ब,ईकबाल ,नजमा बानू,परवीन बानू,जरीना बानू,तबसूम बानू,रूकसाना बानू,नसीम बानू,टिना बानू आदि अभिभावको ने शिक्षक अभिभावक संगम बैठक मे भाग लिया।

इस अवसर पर भारत जानो प्रतियोगिता मे विधालय से श्रैष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षा 8 के विधार्थी रिहान सिलावट एवं मुसफेरा लुहार को प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर अभिनंदन किया गया।

साथ ही विद्यालय मे विधुतचालित घंटी का अभिभावको की उपस्थिति मे शुभारम्भ किया गया l

अभिभिवकों ने विधालय मे चल रही शैक्षिक गतिविधियों पर सन्तुष्टी प्रकट कर विधालय संचालन कमेटी एवं शिक्षको का आभार प्रकट किया।करीब दो घंटे चली बैठक अन्त मे संस्थापक महेंद्र बाबेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।( फोटो कैप्सन-)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …