Breaking News

यूरिया की क़िल्लत को लेकर किसान परेशान

 

670 यूरिया वितरण लगी कतारें

बीगोद– शनिवार को कस्बे के बिजौलिया क्रय विक्रय सहकारी समिति व ग्राम सहकारी समिति समिति मे 670 यूरिया खाद के कट्टों का वितरण किया गया।

खाद्य वितरण के दौरान लंबी लंबी कतारें फिर भी ग्रामीण किसान परेशान होकर बैरंग लौटे ।खाद की क़िल्लत को लेकर किसान परेशान होकर सरकार व अधिकारीयो से यूरिया आपूर्ति करने की मांग की। किसान नारायण लाल तेली ने बताया क्षेत्र में बरसात के दिनों में खरीफ की फसल का खराबा होने पर खेतों की जुताई समय पुर्व कर खेतों में सरसों एवं गेंहू की बुवाई की जा चुकी। लेकिन पहली पिलाई के दौरान यूरिया देना आवश्यक होने पर यूरिया उपलब्ध नहीं होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गत वर्ष भी ऐसी ही समस्या से किसानों को जूझना पड़ा था। समिति पर खाद का वितरण सेल्समैन ज्वाला सिह, कृष्ण गोपाल छापरवाल ग्रामीण किसान मौजूद थे ।( फोटो कैप्शन- सहकारी समिति खाद वितरण के दौरान उमड़ी भीड़)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …