बीगोद:- शनिवार को कस्बे में स्थित आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बीगोद में नो बैग डे के कार्यक्रम का आयोजन किया!
प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट ने बताया कि शिशु वर्ग के भैया/बहिनों ने चित्र कला का प्रदर्शन करते हुए क्रिया आधारित शिक्षण में भाग लिया व बाल वर्ग के भैया/बहिन ने एथलेटिक्स में100,200,400मीटर की दौड़ में भाग लिया और किशोर वर्ग के भैयाओं द्वारा शारीरिक में सुदर्शन चक्र, शक्ति-प्रदर्शन, रूमाल झपट्टा,संचलन,मितकाल, व्यायाम-योग शिक्षण विधि पर आधारित कार्यक्रम में सहभागी किया!सभी कक्षाचार्यों ने आज के नो बैग डे कार्यक्रम का सुव्यवस्थित तरीके से सफल क्रियान्वयन में भूमिका निभाई! विद्यालय के प्रचार प्रमुख जगदीश चन्द्र सालवी ने नो बैग डे की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक शनिवार कोअब विद्यालय में नो बैग डे का आयोजन किया जाएगा।
( फोटो कैप्शन–1- छात्राएं चित्रकला प्रदर्शन करती
2- सभी भैया बहिने व्यायाम योग प्रदर्शन शिक्षण विधि में भाग लेती)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग