Breaking News

अति प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपरजाय 16 जून से 18 जून को लेकर कहा सर्तक रहे

उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया

बीगोद– गुरुवार को उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया ने सभी ब्लॉक लेवल के अधिकारियों की मीटिंग ली। 15 जून 2023 को जिसमे चक्रवाती तूफान बिपरजोय के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। सभी विभागों को कंट्रोल रूम बनाकर कार्मिकों की ड्युटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसमे चिकित्सा, बिजली, पानी एवम स्थानीय निकाय को सतर्क रहने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। मीटिंग में बताया की आपको विदित है आने वाले 15 जून से 18 जून अति प्रचंड चक्रवाती तूफान, बिपरजाय में तेज गति की हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है अतः किसान भाइयों व आमजन को व्हाट्सएप फोन के माध्यम से निर्देशित किया इस दौरान अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने ने बताया कि तेज हवा मेघ गर्जन के दौरान घरो के अंदर रहे, कटी हुई फसल भंडारित अनाज सुरक्षित रखें, पशुओं को पेड़ अथवा टीन शेड के नीचे ना बांधे, सुरक्षित स्थानों पर बांधे, अनावश्यक यात्रा से बचें, पूर्व में डूब भराव क्षेत्र से दूर सुरक्षित स्थान पर आश्रय ले, बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना हो ,कच्ची दीवार के पास खड़े ना हो, अधड के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाएं, घर में बिजली के उपक्रमों को संपर्क से हटा देवे, बिजली के खंभों के नीचे व पास 2 पहिया व चार पहिया वाहन खड़ा ना करें ,जिन घरो में टीन सेड है उनके गेट बंद रखें, बड़े होल्डिंग स्थानों से दूर रहें ,विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखें, नजदीकी सुरक्षित स्थानों का आश्रय ले।

इस दौरान आपात स्थिति के लिए तहसील कार्यालय के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर- 01489-230019, 9784 60 3017 89, 49936 224 , 96 80 599712, 8875711892 जिसमें पुलिस थाना बीगोद 01489 232 036 94 148 70332, मांडलगढ़ 01489 230028, 890 928 1624, काछोला 0 1489 239156, 99 290 28 484 , बताये।
( फोटो कैप्सन– अति प्रचंड चक्रवाती तूफान तेज हवाओं को लेकर ब्लॉक लेवल की बैठक लेते )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …