Breaking News

10 लाख की 30 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ, दो अन्तर्राज्यीय शातिर तस्कर गिरप्तार

 

गेट एवं कार के अन्दर बनाई गई विशेष कैविटी में छिपाकर 46 पैकेटों में कम्प्रेश कर रखा था।

उड़ीसा भुवनेश्वर से गांजा खरीद कर, पंजाब में बिक्री करने का काम करते हैं जिससे धनराशि आपस मे बांट लेते है

गांजा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

मीरजापुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अहरौरा पुलिस चेकिंग अभियान में लगे हुए थे कि दो मई दिन गुरुवार को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, एसआई संजय सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के एक्वा जंगल वाटर पार्क मोड़ के पास से इनोवा कार सवार दो अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो गेट एवं कार के अन्दर बनाई गई विशेष कैविटी में छिपाकर 46 पैकेटों में कम्प्रेश कर रखा हुआ कुल 30 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए हैं।
इनोवा कार के चारों गेट में लगे फाइवर के अन्दर एवं कार में बनवाई गई पांच विशेष कैविटी में अवैध गांजा होना बताया गया।
पुलिस के पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम पता दीपक कुमार पुत्र स्व0सुरेन्द्र कुमार (34) वर्ष निवासी मकान नं0-21/4 राजीव गांधी कॉलोनी थाना फोकल प्वाइंट लुधियाना पंजाब, सोविंग कुमार आहूजा पुत्र जयदेव निवासी (28) वर्ष मकान नं0-बी/33/374 न्यू जनकपुरी थाना सलेम टबरी लुधियाना पंजाब बताते हुए बताया कि हम लोग गांजे का कारोबार काफी समय से करते आ रहे है। जिसके लिए हम लोग उड़ीसा प्रान्त के भुवनेश्वर शहर से एक व्यक्ति से गांजा खरीद कर कार में बनी विशेष कैविटी में छिपाकर पंजाब लाते है और पंजाब में बिक्री करने का काम करते है। गांजा बिक्री से प्राप्त धनराशि को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं।
वही पुलिस द्वारा दोनों तस्करों के विरुद्ध धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया और गांजा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार वाहन संख्या PB10DC2222 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: डीएम आर्यका ने सीसीटीवी मे देखा कि घूम रहा है दलाल? और पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तार

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:सदर तहसील व जिला सचिवालय में दलाल गिरफ्तार …