Breaking News

9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण महा जनसंमर्पक अभियान के दौरान वरिष्ठ जनसंवाद कार्यक्रम हुआ

 

नमो गंगे के तहत संकल्प लेकर आरती का शुभारंभ किया

लाभार्थी महिलाओं के साथ संवाद करते हुए नवाचार करते हुए त्रिवेणी संगम पर स्वयं हाथों-हाथ सभी पदाधिकारीसभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व लाभार्थियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान करते हुए कहा नदियां हमारी मां तुल्य है जो हमें जीवित रहने के लिए जल अनाज उत्पादन के लिए तथा शरीर को निर्मल स्वस्थ रखने के लिए जल प्रदान करती है!

 

बीगोद– शुक्रवार को 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण समर्थित मोदी सरकार के महा जनसंपर्क अभियान पर राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सह प्रभारी विजय रहाटकर के मुख्य आतिथ्य व जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली की अध्यक्षता व विधानसभा के विधायक गोपाल खंडेलवाल के विशिष्ट आतिथ्य में मेवाड़ के तीर्थ धाम त्रिवेणी संगम दर्शन, चाय पर संवाद कार्यक्रम में विधानसभा वरिष्ठ जनों के साथ जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस दौरान श्रीमती विजय राहटकर क्षेत्र में प्रसिद्ध त्रिवेणी महादेव के स्थान पर अभिषेक किया एवं लाभार्थी महिलाओं के साथ संवाद करते हुए नवाचार करते हुए त्रिवेणी संगम पर स्वयं हाथों-हाथ सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व लाभार्थियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान करते हुए कहा नदियां हमारी मां तुल्य है जो हमें जीवित रहने के लिए जल अनाज उत्पादन के लिए तथा शरीर को निर्मल स्वस्थ रखने के लिए जल प्रदान करती है!
हमें इनका रखरखाव करते हुए कृतज्ञता व्यक्त कर पूजा अर्चना करनी चाहिए और उन्होंने साय काल का समय था हाथों हाथ आयोजकों से आग्रह किया और नवाचार करते हुए त्रिवेणी संगम पर नमो गंगे संकल्प के तहत गंगा आरती का शुभारंभ करवाया। जो प्रतिदिन वहां के दर्शनार्थी व स्थानीय निवासी नियमित रूप से करेंगे।

वहां से होडा गांव में पार्टी के वरिष्ठ नेता राम सिंह जोशी के घर पर चाय पर चर्चा की एवं तत्पश्चात मांडलगढ़ डाल बंगले पर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ टिफिन कार्यक्रम किया।

कार्यक्रम में सभी को संबोधित भी किया! इस दौरान साथ में जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, मुरलीधर जोशी, जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़, जिला मंत्री अनिल पारीक, हर्षदा कंवर, मंडल अध्यक्ष हरी लाल जाट ,सांवरमल रेबारी, मनोज गोदा, अर्जुन ब्रह्मभट्ट ,पूर्व चेयरमैन विनोद ओस्तवाल ,नेता प्रतिपक्ष सत्यनारायण मेवाड़ा, सरपंच हरजी रायका, जितेंद्र नायक, गजेंद्र साहू ,वरिष्ठ नेता हरीश भट्ट ,प्रदेश प्रतिनिधि हीरा लाल जोगी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू , पालीवाल महिला पदाधिकारी सुमित्रा पोरवाल, आशा नुवाल, डाटा प्रबंधक जिला संयोजक विजय व्यास व जमना लाल सेन, सुनील जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। (फोटो कैप्शन–
1- महा जनसंपर्क अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम करते

2- नमो गंगे के तहत गंगा आरती का शुभारंभ करते हैं
3-लाभार्थियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान करते त्रिवैणी मे)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …