Breaking News

बीगोद-खटवाडा रोड पर वार्ड नंबर 5 मंगलवार शाम को तेज गति से निकले ट्रैलर कुचलने से मौहल्ले वासी बाल-बाल बच्चे

 

मौहल्ले वासियों ने विरोध प्रकट करते हुए थानाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर अवैध बजरी ट्रेलरों, डम्पर, ट्रैक्टर, ट्राली पर रोक लगाने की मांग की

बीगोद– कस्बे के बीगोद खटवाड़ा रोड पर वार्ड नंबर 5 मे मंगलवार बीती रात को सांय करीब 5-45 बजकर मिनट पर बजरी भरा ट्रैलर तेज रफ्तार से आया जो महिलाओं, बच्चों को कुचलने का प्रयास किया लेकिन बाल- बाल बच्चे इस दौरान मौहल्ले वासियों की भीड जमा हो गयी।

उन्होंने पुलिस सूचना दी । तेज रफ्तार से ट्रैलर,ट्रोला, डम्पर, ट्रैकर, ट्राली निकलते जिस पर रोक लगाने की मांग को लेकर बुधवार को आम नागरिक, हरिजन बस्ती व मौहल्ले वासियों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के दौरान योगेश सोनी, हेमन्त पहाडियां, गोपाल धोबी, गोपाल हरीजन, सदीक शहरी, जब्बार शहरी, हीरा लाल गुर्जर, बाबू सोरगरा, लाला सोरगरा आदि मौजूद थे।

ज्ञापन में बताया कि बीगोद -खटवाड़ा व आबादी क्षैत्र रोड से दिन रात बजरी से भरे ट्रैलर, ट्रोला, डम्पर, ट्रैक्टर, ट्राली तेज रफ्तार से अंसैवाधानिक तरीक़े से निकलते जिस दौरान आसपास की आबादी क्षैत्र मे जान- माल का खतरा बना रहता।

मंगलवार को सांय 5-45 बजे बीगोद की तरफ से ट्रैलर असंवैधानिक तरीकें से तेज गति से आया मौहल्ले वासियो ने उससे रूकवाया तो वह झगड़े पर उतारू हो गया उसने कहा ऐसे ही तेज गति से ट्रोले निकलेगे फिर रफ्तार बढाकर से ट्रोले को तेज गति से ले गया ।

आसपास के मोहल्ले वासियों को कुचलने का प्रयास किया ।बीती रात घटना के संबंध में पूर्व व अभी भी ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत कराते हुए तेज रफ्तार पर निकलने वाले वाहन को लेकर स्प्रीड ब्रेकर बनाने मांग की।

ग्रामीणों ने बताया राज्य सरकारी द्वारा नई गाइडलाइन जारी होने व लीज अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध बजरी के ट्रैलर,डम्पर, ट्रैक्टर, ट्राली आदि वहान अलसुबह व देर रात तेजी से दौड रहे फिर भी खनन विभाग, अधिकारी कार्यवाही नही करते लगता खनन विभाग, परिवहन विभाग पंगु बन बैठा जिस दौरान सरकार को लाखों रूपये प्रतिदिन नुकसान हो रहा।

(फोटो कैप्सन– अवैध बजरी वाहनों रोक लेकर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपते)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …