Breaking News

प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर दूसरे दिन जंजोला मे महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ

 

निशुल्क पट्टे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ग्रामीण में आभार व्यक्त किया

बीगोद–क्षैत्र के ग्राम पंचायत जंजोला मे प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ। महंगाई राहत शिविर में 10 जन कल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जिसमें गैस सिलेंडर रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण एवं उपभोक्ता को 100 मिनट प्रति माह, कृषि उपभोक्ताओं को 2000 प्रति माह निशुल्क बिजली मुख्यमंत्री निशुल्क ,अन्नपूर्णा फूट पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजी स्वास्थ्य बीमा योजना आदि की जानकारी दी गई।

शिविर में पुश्तैनी पट्टा 15 जन्म- 1,मृत्यु-1, शौचालय के आवेदन 3, प्रधानमंत्री आवास 3 प्रमाण पत्र, शौचालय आवेदन 3, ऐम आरसी रजिस्ट्रेशन 429, नवीन जॉब कार्ड दो एवं नामांतरण नवीन जॉब कार्ड दो एवं नामांतरण 37 , पत्थरगढी 5, बटवारा, कई राजस्व अभिलेख शुद्धीकरण 4 ,आय सहमति से खाता विभाजन एक, ग्राम सेवा सहकारी भूमि आवंटन दो, प्रमाण पत्र जारी 45, राजस्व रिकॉर्ड प्रति लिपी विवरण 35, वह शिविर में आगुन्तकों तो की संख्या 750 रही इस दौरान शिविर में सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे
(फोटो कैप्शन- शिविर में निशुल्क पट्टा वितरण करते )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …