फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जजपा के प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जजपा के तमाम युवा कार्यकर्ताओं ने विशाल कार रैली कर शक्ति प्रदर्शन भी किया।
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-65 स्थित नवनिर्मित JJP कार्यालय का उद्घाटन किया। उसके बाद भारी संख्या में एकत्रित JJP कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विशाल कार रैली में शामिल होकर नलिन हुड्डा का नामांकन दाखिल करवाया। दुष्यंत चौटाला ने प्रेस से बात करते हुए विपक्ष पर करारा हमला किया।
नलिन हुड्डा की ये विशाल कार रैली फरीदाबाद के सेक्टर 65 से ऊंचा गांव,मोहना रोड-अम्बेडकर चौक-तिगांव रोड-सीही गेट- सेक्टर 3 नहर की पुलिया-7-8 डिवाइडिंग-ymca चौक-मथुरा रोड-ओल्ड चौक -सेक्टर 16 QRG हॉस्पिटल से 15 सेक्टर की तरफ से सेक्टर 12 पहुंची।