Breaking News

मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने मतदान को लेकर निकाली जागरूकता रैली

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:मदरसा मख्जनुल उलूम ऊंचा गांव बल्लभगढ़ के छात्रों ने 25 मई 2024 के चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान रैली निकाली। जिसमे ऊंचा गांव व अन्य कालोनी में निकाली गई रैली के दौरान छात्रों को गांव के नौजवान बुजुर्गों ने ठंडा पानी कोल्ड ड्रिंक वगैरह से सम्मान किया जो एक भाईचारा सद्भाव की मिसाल है।

छात्रों ने हाथों में स्लोगन लिखित तख्तियां लेकर जैसे चलें मिलकर मतदान करें सब का सम्मान प्यार मोहब्बत के साथ मतदान अवश्य करें। यह आपका हक और अधिकार है इसलिए सारे कार्य सारे कार्यों को छोड़कर मतदान अवश्य करें। चाहे जिसको अपना मतदान करें मगर मतदान करने से हरगिज न बचे इस अच्छे कार्य के लिए बस्ती के बहुत सारे लोगों ने मस्जिद के इमाम जमीयत उलेमा फरीदाबाद जिला सदर मौलाना जमालुद्दीन को बधाई दी।

बच्चों के अच्छे कार्य की सराहना की इस पर मौलाना जमालुद्दीन ने उम्मीद जाहिर की और इस बार के मतदान से प्रतिशत ज्यादा होने की संभावना जताई। इस रैली में शामिल होने वाले कारी मोहम्मद अब्बास,हाफिज मोहम्मद शाहिद, साहिल खान,इस्लाम और हाफिज मोहम्मद अहसान,मोहम्मद आमिर,शेर खान मलिक,शौकीन मलिक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …