Breaking News

करंट लगने से किसान की मौत।

 

बीगोद-जीवा खेड़ा पंचायत के दोवनी गांव के एक किसान के खेत पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर पर तार लगाते समय करंट की चपेट में आने से झुलस गया इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जान इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोवनी निवासी भंवर लाल पिता सावता गुर्जर उम्र 50 वर्ष मंगलवार को 4:30 बजे के करीब अपने खेत लगाई गई टमाटर की फसल की सिंचाई कर रहा था।

अचानक विद्युत बंद हो गई किसान ने समझा कि लाइट चली गई है खेत पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के तार तेज हवा से लूज होने के कारण लूज तारों से बार-बार विद्युत स्पार्किंग हो रही थी और लाइट जाने का समय भी हो चुका था।

विद्युत नहीं होने के कारण किसान ट्रांसफॉर्मर्स पर कार्य करने लगा अचानक लाइट आ गई और किसान लाइट की चपेट में आ गया तत्काल परिजन उसको बड़लियास चिकित्सालय लेकर गए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई सूचना मिलने पर बडलियास पुलिस चिकित्सालय पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले किया पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। (फोटो– भंवर लाल गुर्जरों)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …