मोहर्रम ताजिया बनकर तैयार
बीगोद — कस्बे मे हर वर्ष की भांति इस बार मोहर्रम का पर्व ताजिया का जलसा निकाल कर 29 जुलाई को मनाया जाएगा। हसन हुसैन की शहादत की याद मे 29 जुलाई शनिवार को स्थानीय हुसैन कमेटी द्वारा कस्बे के निर्धारित मार्ग से मोहरर्म निकाला जाएगा।
हुसैन कमेटी के अध्यक्ष सदर अब्दुल गफूर ने बताया है कि स्थानीय नागोरी लोहारान हुसैन कमेटी की ओर से शाहरूख हुसैन,साकिर हुसैन,मुनाफ,सलीम,अलकमानूर ,अब्बास हुसैन आदि ने अपनी कुशलता से कलात्मक रूप से ताजिऐ को तैयार किया। ताजिए की ऊचांई 10 फीट एवं 4 फीट चौडा़ई रखी गयी।
28 जुलाई शुक्रवर की रात मोहर्रम का मुकाम शहरी मोहल्ला मे रहेगा।रात भर हायदोश ,अखाडा़ करतब आदि के कार्यक्रम होगे।29 जुलाई को पारम्परिक तरीके से ताजिया का जलसा कस्बे मे निकाला जाएगा।जलसे के बाद ताजिऐ का निर्धारित स्थान पर सायः निर्धारित समय पर ठंडा किया जाएगा।
( फोटो कैप्सन– मोहर्रम ताजिया के साथ कारीगर)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग