Breaking News

गेणोली विधालय के विद्यार्थियों ने

रैली निकाल आमजन को तम्बाकू निषेध दिया संदेश ।
बीगोद– उपखंड क्षेत्र गेणोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उप स्वास्थ्य केंद्र द्वारा तम्बाकू निषेध अभियान के तहत छात्र छात्राओं बैनर तले शुक्रवार को विद्यालय से रैली जो सदर बाजार मार्गों से होती हुयी विद्यालय प्रांगण में पहुंची।

इस दौरान रैली मे तम्बाकू , नशीले पदार्थों से सेवन नहीं करने हेतु शपथ दिलाई । इसअवसर पर आशा, सहयोगिनी चंद्रकला सेन रजनी जीनगर ,मुकेश शर्मा , कमलेश व्यास ,कन्हैया लाल बलाई , सत्यनारायण माली , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , विद्यालय स्टाफ व विधालय छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

(फोटो कैप्शन– छात्र-छात्राएं रैली निकालकर आमजन को तंबाकू निषेध का संदेश देते)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सेवा से सीखें कार्यक्रम के अंतर्गत इएसआईएस हॉस्पीटल में युवाओं ने लिया प्रशिक्षण

  ( प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 30 सितंबर। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल …