Breaking News

ट्रेक्टर पर बालू लदे ले जाते देखकर भड़के जिलाधिकारी सोनपुर

ट्रेक्टर पर बालू लदे ले जाते देखकर भड़के जिलाधिकारी सोनपुर 
सोनपुर – आज गुरुवार के शाम सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसपी हरि किशोर राय समेत जिला और अनुमंडल के अफसरों ने घाटों का निरीक्षण करने निकल पड़े । कई घाटों का निरीक्षण किया जिसमे पहलेजाघाट , नारायणी नदी , कालीघाट , महि नदी के निरक्षण कर ही रहे थे इसी क्रम में ही महि नदी से सटे जेसीबी के माध्यम से बालू काटकर ट्रैक्टर में भरकर जाते देखकर डीएम व एसपी ने स्थानीय थाने के पदाधिकारियों को कहा कि यह क्या देख रहे हैं । इस पर तुरंत कार्रवाई हो जिलाधिकारी के आदेश मिलते ही थानाध्यक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद और हरीनाथ ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर मौके से तीन ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया ।
हालांकि पुलिस जेसीबी को नहीं पकड़ सके साथ ही घाटों की निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को पूर्ण रूप से सुरक्षा की दृष्टि से साफ सफाई और सुख सुविधा नहीं होने के कारण फटकार लगाते हुए कहे छठ पर्व बिहार के सबसे बड़ी पर्व है । इसे हर हाल में यथाशीघ्र पूर्ण किया जाय । स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत जिलाधिकार व एसपी से करते हुए बताया कि पिछले कई महीने से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है ।
अबैध कारोवार करने वाले लोगो को किसकी नजर नहीं आ रही है । जानबूझकर नजरनदाज कर रही है स्थानिय प्रशासन । साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि बालू माफियाओं की मिलीभगत से अवैध खनन हो रही है जिसके वजह से बालू पर रोक नहीं लग रही है और सरकार के लाखों रुपया की प्रतिदिन चुना लग रही है । इस बात से जिलाधिकारी ने स्थानिय प्रशासन को भटकर लगते हुए कहा कि अबैध रूप से बालू खनन करने वाले एवं अवैध बालू बिक्री करने वाले आरोपी को चिन्हित कर कठोरता से करवाई हो ।

रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान ( बिहार )

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज अयोध्या राम मंदिर: तीसरी मंजिल से रामलला के ललाट पर उतरेंगी सूर्य किरणें

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें …