Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज पुलिस द्वारा अभियान चला कर फरार चल 14 वारंटी को किया गया गिरफ्तार

 

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
बीकापुर अयोध्या।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत न्यायालय से फरार रहे मोतीराम निषाद पुत्र झाडूराम निषाद निवासी मालिकपुर दराबगंज,चन्द्रभान पटेल पुत्र गजराज निवासी वासुदेवपुर,वासुदेव यादव पुत्र छोटकायी यादव निवासी कोड़ा भावापुर, पप्पू पुत्र रामहेत निवासी सोनवर्षा डिहवा का पुरवा बल्दी मिश्रा का पुरवा,कल्लू उर्फ अवधेश सिंह पुत्र राममिलन निवासी असरेवा,लक्ष्मण पुत्र राममिलन निवासी ग्राम बल्दी मिश्र का पुरवा कोछा,श्रीमती साबित्री पत्नी रामपाल निवासी ग्राम बल्दी मिश्र का पुरवा कोछा,रीता पुत्री राममिलन समस्त निवासी ग्राम बल्दी मिश्र का पुरवा कोछा,सादिर पुत्र गुटान निवासी ग्राम नन्दरौली,सुरेश पुत्र गूंगे समस्त निवासी ग्राम नन्दरौली,मायाराम निषाद पुत्र दयाराम निषाद निवासी नन्दरौली,बलिकरन पुत्र मग्धू निवासी भावापुर,हरिश्चन्द्र पुत्र रामधीरज निवासी कनांवा,जावेद पुत्र जागीर निवासी नई बस्ती चौरे बजार को गिरफ्तार किया गया। जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं।

प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि शुक्रवार को सभी वारंटी का चालान करके न्यायालय भेजा गया है। लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिनेश सोनकर बने किसान सब्जी मण्डी आढ़ती संगठन के अध्यक्ष

मीरजापुर। अहरौरा नगर क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित नवीन सब्जी मण्डी में किसान सब्जी मंडी …