अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह के आवास पर फायरिंग का मामला, ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह का बयान, उनके आवास पर भोर में दो बार हुई फायरिंग, उनके दोनों वाहनों में हुई तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद, फायरिंग करते समय रुदौली निवासी भीम सिंह को पहचाना, उनके क्षेत्र का रहने वाला है भीम सिंह, किसी से कोई विवाद नहीं, थाना कैंट के बढ़ई पुरवा आवास पर हुई फायरिंग, रुदौली की ब्लॉक प्रमुख है शिल्पी सिंह, पुलिस ने भीम सिंह सिंपल सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है मुकदमा।
Tags अयोध्या उत्तरप्रदेश
Check Also
गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर
टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …