Breaking News

बीगोद-ग्राम सभा के दौरान अटल सेवा केंद्र के बाहर गंदगी ढेर लगे लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है

बीगोद– कस्बे के अटल सेवा केन्द्र पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भीलवाड़ा पत्र क्रमांक की ग्राम सभा 2023 / 186 की आदेश के दौरान भी 4-4- 2023 मंगलवार को राज्य मिशन सर्वेक्षण 2022- 23 व इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट 2023 सहित अन्य विषयों पर चर्चा को लेकर प्रातः 11 बजे ग्राम सभा शुरू होने थी जो 1बजे तक शुरू नही हुयी सरकारी अनुदेश की अवमानना करते हुए आमजन, महिला, पुरूष इन्तजार करते, लोग काम को लेकर भटकते रहे लेकिन कोई सुनने वाला नही ।इस दौरान 23 वाडो का मौके पर एक भी वार्ड पंच उपस्थित नहीं था। ग्रामसभा को लेकर अटल सेवा केंद्र की जाजम पर बैठकर लोग सचिव का इंतजार करते रहे। इस दौरान सरपंच साहिबा मौजूद थी लेकिन सचिव मुकेश कुमार वैष्णव का कोई अता पता नहीं था। स्थानीय ग्राम पंचायत सचिव की उपस्थिति को लेकर आक्रोशित व परेशान होते नजर आये। साथ ही अटल सेवा कैन्द के बाहर ग्राम सभा के दौरान गंदगी के ढेर लगे व बहुतायत मात्रा मे मच्छर पनप रहे लेकिन पंचायत प्रशासन का कोई ध्यान नहीं । निःशुल्क पट्रे को लेकर साल भर से उपभोक्ताओं चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। सचिव निःशुल्क पट्रे व काम को लेकर फोन उठाकर जवाब नही देता। सचिव अपनी मनमानी पर आमदा । जिला कलेक्टर द्वारा कार्यवाही कर सचिव अन्यत्र लगाने मांग की।
(फोटो कैप्शन–
1- ग्राम सभा लेकर कंर्मचारी, महिलाएं, पुरूष अटल सेवा कैन्द करते इन्तजार सुनने वाला कोई नही
2- ग्राम सभा के दौरान अटल सेवा कैन्द गंदगी व कचरे ढेर का दृश्य)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …