Breaking News

पांच उपभोक्ता का हाथो चम्बल पाईप लाईन द्वारा नल कनेक्शन होने के दौरान पानी को तरसे

बीगोद– कस्बे के रामाखूट के वार्ड न.17 जलजीवन मिशन के तहत अजीज मोहम्मद, संजीदा बानू, लीला कलाल, मुबारिक हुसैन, जाकिर डायर 2000 हजार रूपये शुल्क लेकर पुरानी लाईन खोदकर हाथो जलजीवन मिशन के तहत चम्बल पाईप के द्वारा नल कनैक्शन कर दिया। लेकिन कनेक्शन करने के बाद इस भीषण गर्मी मे उपभोक्ता पानी नही आया इस दौरान परेशान होकर पानी को तरस रहे है। वार्ड पंच जरीना बानो व उपभोक्ता मोहम्मद शरीफ नीलगर ने बताया कि पुरानी पाईप लाईन से प्रतिदिन पानी पहली मंजिल पर आ रहा था। जबकि जलजीवन मिशन कनेक्शन के बाद मे किए कनैक्शन के दौरान पानी तरस रहे लेकिन सुध लेने वाला कोई नही
अधिकारीयो की अनदेखी खामियाजा आम जनता भुगतना पड़ रहा। वही दूसरी वार्ड नंबर 4 के उपभोक्ता लादू लाल पिता कालू राम कुमावत नल कनेक्शन को लेकर पैसे जमा कराने के लिए एक महीने से चक्कर लगा रहे लेकिन कोई पैसे लेकर रसीद नहीं काट रहा है। गुमराह कर अपनी मनमानी कर रहे।
(फोटो केप्सन– जल जीवन मिशन के तहत उपभोक्ता के कनेक्शन होने के बाद पानी को तरसते)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …