Breaking News

आगामी पर्व दीपावली को लेकर सी एल जी की मीटिंग हुई

 

बीगोद– स्थानीय पुलिस थाने में आगामी पर्व दीपावली, धनतेरस, रूपचौदस आदि को लेकर सीएलजी सदस्यों की मीटिंग हुई।

इस मीटिंग नवनियुक्त कीति सिह मांडलगढ़ डिप्टी ने सीएलजी बैठक ली। बैठक के दौरान अपना परिचय देकर सीएलजी सदस्य व जनप्रतिनिधियों का परिचय लिया। इस ददौरान स्वागत सत्कार किया।

नवनियुक्त डिप्टी कीर्ति सिह ने परिचय के दौरान कहा कि पूर्व जयपुर ग्रामीण साईबर ब्रांच मे कार्यरत थी। कोटडी क्षैत्र पदस्थापित रही ।इस दौरान कहा कि सभी को साईबर सैल द्वारा लाटरी जीत, विजैता के , फोड मैसेज फोन पर आते उन पर ध्यान न देकर उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त ना करें ।

न ही भ्रामक मैसेज का प्रचार न करें सतर्क रहें। ताकि आप बडी जालसाजी से बच सके। त्योहार पर छोटी मोटी बातों पर ध्यान न देकर समन्वय, एक- दूसरे का सहयोग करते शाति पूर्ण तरीकें से त्योहार मनाये।

थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा का सहयोग लेवे। कोई भी बात होतो सूचित करे हर समय निस्तारण करने के लिए तत्पर है।

सीएलजी सदस्यों ने नेशनल हाईवे द्वारा चमन चौराहे, नन्दराय रोड, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के रोड के बाहर , जोजवा – त्रिवेणी मोड पर ब्लैक स्पाट व स्पीड ब्रेकर बनाने, बकरा चौरी मामले के बारे बताने पर आश्वस्त किया।

पवित्र तीर्थ त्रिवेणी संगम पर कार्तिक पूर्णिमा ,एकादशी व कालसर्प योग सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है उस दौरान बेरीगेट लगाने, गोताखोर आदि लगाने की मांग की। स्नान के दौरान श्रृद्धालु हादशा होने की संभावना बनी रहता है।

इस दौरान सीएलजी सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
(फोटो कैप्शन-
1-आगामी आगामी पर्व को लेकर सीएलजी सदस्य व अधिकारी)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …