बीगोद– शनिवार राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा सहयोगिनी को आभा कार्ड बनाने का प्रशिक्षण शगुफ्ता परवीन ( SHS) कैलाश जी( cho) द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया की आभा कार्ड में व्यक्ति का नाम,जन्म तिथि,आधार नम्बर,की एंट्री की जायेग प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के अंतर्गत डिजिटल हेल्थ मिशन हमारे देश मे जितने भारतीय अपना इलाज करवा रहे है ।
या मेडिकल सर्विस ले रहे है उन सभी के डेटा को ऑन लाइन डिजिटल स्टोर कर उसको आसानी से चलाया जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आभा कार्ड को लॉन्च किया ।
जिसमें पूरा नाम, आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड , इसमें व्यक्ति की समस्त मेडिकल सम्बंधित जानकारी रहेगी , इसका उपयोग हॉस्पिटल में होगा , इस कार्ड में QR कोड होता है जिसको स्केन करके सारी जानकारी को देखा जा सकेगी।
चिकित्सा विभाग के अंतर्गत आगनवाड़ी कार्मिकों द्वारा गांव के प्रत्येक व्यक्ति का आभा कार्ड बनाया जाएगा (फोटो कैप्शन– आंगनबाड़ी कर्मी को प्रशिक्षण देते हुए)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग