टीम आईबीएन न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट
गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में आयुक्त भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रत की पहल पर गाजीपुर की इकाई की ओर से नगर क्षेत्र में मौजूद मन्दिरों, मस्जिदों, गुरूद्वारा तथा सभी चर्चो में जाकर साफ-सफाई के संसाधन व पूजा सामग्री का वितरण किया गया, यह कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत कराया गया है।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा कार्यालय अन्धऊ स्थित भारत ट्रांसपोर्ट के सामने स्थित अवधूत भगवान राम व गुरूपद बाबा के आश्रम में पूजन आरती के साथ शुरू हुआ। जिसमे प्राचीन हनुमान मन्दिर किला कोट कोहना, संकटमोचन मन्दिर, साई मन्दिर, बौड़हिया धाम, रामजानकी मन्दिर, काली मन्दिर सहित तमाम मॉ दुर्गा के मन्दिरों के साथ कई मस्जिदों चर्च में मौजूद प्रार्थना स्थलों के साथ महाजन टोली स्थित पंचमुखी महादेव व गुरूद्वारे में भी वितरण कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम के तहत सभी धार्मिक स्थलों में पहुंचे सर्वेश्वरी समूह के सदस्य ने फूल व सींक झाडू, अगरबस्ती के साथ पूजन सामग्री का भी वितरण किया, इस दौरान सभी लोगों को अघोर साहित्य व धर्म से सम्बन्धित पुस्तके भी बॉटी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वेश्वर समूह के सम्मानित सदस्य संजय सिंह, विजय विक्रम सिंह, विनोद सिंह, राजीव सिंह, संजीव सिंह, भैरव सिंह, अंकित सिंह, मिहिर सिंह, राजन सिह, संजय राय आदि सदस्य शामिल रहे। वितरण व संचालन अरविन्द सिंह ने किया।