Breaking News

सरकारी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित:विजेंद्र सौरोत

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विजेंद्र सोरोत ने बताया कि 8 मई को रेडक्रॉस संस्था के संस्थापक सर जीन हैनरी डयूना के जन्मदिन के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है इसलिए उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार 6 मई से 8 मई तक रेडक्रॉस कार्यालय द्वारा विभिन्न स्थानों पर विभिन्न गतिविधियां चलाकर रेड क्रॉस दिवस मनाया जा रहा है रेडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी ने रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों का वर्णन करते हुए कहा कि आज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-21 डी में लगभग 300 विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया गया तथा मास्टर ट्रेनर दर्शन भाटिया के द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया

सभी विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया विजेता विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य एवं विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ.एमपी सिंह ने आपदा प्रबंधन के बारे में बताया तथा जूनियर,सीनियर,वाउचर,मेडालियन और लेक्चर कोर्स के बारे में जानकारी दी ताकि विद्यार्थी अपना करियर इस क्षेत्र में बना सके तथा रेडक्रॉस की मेंबरशिप लेने के लिए विद्यार्थियों और अध्यापकों से अनुरोध किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही लाभदायक और शिक्षाप्रद है इसके द्वारा किसी भी बीमार एवं हादसा ग्रस्त व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से सरिता यादव,सीमा अग्रवाल,आदित्य,अनीता,नीतू मल्होत्रा,आशा गौड़,राजन,नवीन शर्मा,सुनीता डबास,रीता रानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी से अरविंद कुमार एवं मनदीप की एवं भूमिका रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

परम पूज्य गोपालकृष्ण गोस्वामी महाराज को श्रद्धांजलि

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:इस्कॉन मंदिर सेक्टर-37 में स्मृति सभा आयोजित कर परम …