बीगोद: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटवाड़ा में आगामी 10 जुलाई को आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए ड्रा निकाले गए।
ड्रा के दौरान पीईईओ मनीष मीणा , सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जाट, विजय सिंह चौधरी,व.अ.नरेश चंद्र धाकड़, नरेंद्र कुमार मीणा, विजय सिंह वर्मा, अर्चना चौहान,गोपाल कृष्ण वर्मा,सुरेश कुमार,कोच रामहेत मीणा, किस्मत गहलोत,आकाश कादियान, जितेंद्र कुमार झाझड़ा,दुर्गा लाल भाट, भेरू लाल शर्मा ,सज्जन सिंह बापना, मुख्य निर्णायक पिंकी खटीक, राम सिंह राजपूत,प्रभू लाल जाट, सुरेंद्र सिंह नरूका मुसद्दीक हुसैन, मनीषा लांबिया, गायत्री डिडवानिया,सुनीता खटीक,कांता खटीक, आदि उपस्थित थे।
ग्रामीणों में खेलों को लेकर खुशी का माहौल है।
(फोटो कैप्शन– राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो को लेकर ड्रा निकालते कर्मचारी)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग