Breaking News

बिगोद – कस्बे के व्यापारियों ने एक बैठक आयोजित की


【 प्रमोद गर्ग पत्रकार 】बिगोद 6 सितंबर—- स्थानीय कस्बे के व्यापारियों ने आज सुबह एक बैठक आयोजित कर व्यापारिक संगठन बनाने और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने पर चर्चा की गई। इस बैठक में व्यापार संगठन को मजबूत बनाने के लिए भी निर्णय लिया गया ।इस पर व्यापारियों की सहमति बनी और व्यापारियों ने कार्यकारिणी का गठन अभी नहीं किया। व्यापार को महीने में एक बार 21 तारीख बंद की बात हुई। व त्योहारों होली ,दिवाली ,जलझूलनी ग्यारस सहित कई त्यौहार पर थोड़े समय दुकान खुली रखने पर सहमति बनी और सभी त्यौहार आपसी भाईचारे और सहयोग से करने की बात हुई। मीटिंग के बाद एससी एसटी के बिल मे सशोधन को लेकर व्यापारियों ने कार्यवाहक थाना अधिकारी रामगोपाल चौधरी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देखकर विरोध प्रकट किया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …