Breaking News

हम रक्त दान करके किसी को नया जीवन देते हैं – पूज्य देवानंद सरस्वती

 

स्वस्थ व्यक्ति रक्त दान जरूर करें

मरुधरा ब्लड सेंटर (ब्लड बैंक) का हुआ शुभारंभ

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :–
मरुधरा ब्लड सेंटर (ब्लड बैंक) भीनमाल बहु प्रतिक्षित ब्लड बैंक का विधिवत शुभारंभ भीनमाल शिवराज स्टेडियम के सामने मरुधरा ब्लड बैंक सेंटर का शुभारंभ आज अभिजीत विजय मुहर्त में विप्रकुलशिरोमणि दण्डी स्वामी देवानन्द सरस्वती ब्रह्मा विष्णु महेश धाम कालंद्री की पावन निश्रा व मौलाना कारी अली असगर सिद्धिकी फाफरिया मदरसा की पावन उपस्थिति व अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सावलाराम देवासी शेखर जी व्यास विशिष्ट समाजसेवी डॉ. भूपेंद्र चौधरी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गोहिल डॉ. गजेंद्रजी देवासी डॉ. हिम्मतजी शर्मा की विशिष्ट अतिथियों में कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी देवता आरोग्य दाता वह वाराहश्याम भगवान क्षेमकरी माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया मरुधरा ब्लड सेंटर के संचालक रविशंकर दवे ने स्वागत उद्बोधन कर बताया कि यह संस्थान क्षेत्र के लिए उपयोगी सिद्ध होगी व सभी का स्वागत शब्द मालिका से किया गया

दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती ने “परोपकाराय सतां विभूतम्” सूक्ति से शुभारंभ कर वैदिक मंत्रोचार का आशीर्वाद ऋचाओं का पांडाल में वेद घोष कर मंत्र से आलोकित किया.

फाफरिया मदरसा के मौलाना कारी अली असकर सिद्दीकी ने “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” गीत का वाचन से शुरू कर युवाओं व रक्त दाताओं को रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला वह मानवता का पाठ पढ़ाया कार्यक्रम में कन्हैयालाल खंडेलवाल सतीश सैन व विप्र फाउंडेशन के दिनेशजी दवे ने भी रक्त दाताओं व युवाओं को भी संबोधित किया पूर्व पालिका अध्यक्ष देवासी ने युवाओं को भलाई हेतु रक्तदान शिविरों में संचालन वह मरुधरा संस्थान की सराहना की शेखर जी व्यास ने अपने उद्बोधन द्वारा ब्लड बैंक प्रकल्प की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया इस अवसर पर डॉ. भूपेंद्र चौधरी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गोहिल संजीव जी माथुर यूथ फॉर नेशन के अध्यक्ष सतीश जी सेन डॉ. गजेंद्र जी देवासी मनीष जी दवे कमल जी • शर्मा कैलाश जी जैन पहलवान खान जी शेखर स्वामी मासुम अली रणछोड़ सोलंकी इसुब खान जी अकरम अली मीठा लाल जी सुंदेशा डॉक्टर एम एम जांगिड़ डॉ. रमेश जी देवासी BCMO डॉ. दिनेश जी जांभाणी मुकेश जी •बाफना रायमल जी चौधरी हितेश लौहार और पूरे कार्यक्रम का डॉ घनश्याम जी व्यास ने मंच संचालन किया गया व समस्त स्वयंसेवी संगठन राजकीय व निजी संस्थान प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों के साथ कोविड-19 की अनुपालना मै क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

तीन दिवसीय सौरत मेला हुआ सम्पन्न

  बीगोद-– कस्बे के दशहरा मैदान में तीन दिवसीय सौरत मेला हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न …