Breaking News

अलवर ज़िले में 15 साल की बेटी से हुए रेप को लेकर एबीवीपी भीनमाल ने पर पुरजोर विरोध जताया

 

 

मनीष दवे IBN NEWS

 

महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

भीनमाल :– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीनमाल द्वारा राजस्थान के अलवर ज़िले में 15 साल की बेटी से हुए अनाचार पर पुरजोर विरोध जताया। एवं महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.नगर मंत्री धनाराम देवासी ने बताया की करोना कॉल से उच्च शिक्षण संस्थानों की उपेक्षा व अनदेखी से छात्र हितों की हानि हो रही है। सामाजिक क्षेत्र में निरंतर बढ़ते अपराध युवाओं को भ्रमित करने के साथ प्रदेश की छवि धूमिल कर रहे हैं आज का युवा भविष्य का निर्माता है तो छात्र हित में मांगे मांगने के लिए ज्ञापन विद्यार्थी परिषद द्वारा सौंपा जा रहा है।

सरकारी महाविद्यालयों में राजनीति द्वारा प्रेरित स्थानान्तरणों को रोका जाना चाहिए व इस हेतु स्थानांतरण नीति बनानी चाहिए तथा रिक्त पदों को तुरंत प्रभाव से भरा जाना चाहिए।विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक पदों की भर्तियों समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर की भर्ती एजेंसी द्वारा करवाई जाए। विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों में राजनैतिक हस्तक्षेप रोका जाये ।

छात्रावासों में सुविधाओं को बढ़ाना चाहिए और प्रवेश की प्रक्रिया पारदर्शी बनानी चाहिये। सभी शिक्षण संस्थानों में टीकाकरण को सुनिश्चित किया जाये ।महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे है इस हेतु सरकार अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस
नीति का अवलंबन करना चाहिए। इन घटनाओं के लिए त्वरित कोर्ट की व्यवस्था की जाये तथा पीडिता के लिए आश्रय स्थलों की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।


बेरोजगारी भत्ता नियमित प्रदान करते हुए भत्ते का विस्तार एवं भत्ते में बढ़ोतरी की जाए। राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार के ग्राफ पर प्रभावी रोक लगानी चाहिए। भष्ट्राचार में लिप्त अधिकारियों पर सरकार तुरंत जाच करने का आदेश देकर उन पर कठोर कार्यवाही करवाई जाये। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में पीजी में भूगोल,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीती विज्ञान इत्यादी प्रमुख विषयों को जोड़ा जाये। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य की स्थायी नियुक्ति की जाये।

 

राजकीय महाविधालय में रिक्त पड़े व्याख्याताओं के पदों को अतिशीघ्र भरा जाये।राजकीय महाविधालय में लम्बे समय से बंद पड़े पुस्तकालय को पुन: शुरु किया जाये। छात्रसंघ चुनाव करवाये जाये।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करता है कि उपर्युक्त तथ्यों का अवलोकन कर छात्र हितों को प्रमुखता दी जाये तथा जल्द कार्यवाही कर छात्र हित में निर्णय लिया जायें।

इस मौके पर अंकित दुआ,मंजू फुलवरिया, चंदन सिंह,करण बंजारा, सहिलसिंह,रोहित सेन , सरवन सोनी करण बंजारा विक्रम सोनी मयंक दवे पंकज माली महेंद्र जी मेघवाल दशरथ जी ललित जी भावेश लखारा दसरथ राणा , सागर अरोड़ा, अजयपाल सिंह ,कुणाल दर्ज़ी ,कृष्ण सिंह ,ललित माली ,यथवन माली , गोपाल भाड़का ,गोपाल देवासी , रामराम प्रजापत,पूर्ण वैष्णव,अलका नवल,मंजू फुलवारिया,किरण,पूजा,दीपिका,रोहित सेन ,दसरथ राणा , सागर ,अजयपाल सिंह ,कुणाल दर्ज़ी ,कृष्णा सिंह ,ललित माली ,यथवन माली , गोपाल भाड़का ,गोपाल देवसी , रामराम प्रजापत,आदि छात्र छात्रा व कार्यकर्ता मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – जुमा की नमाज़ शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए मवई थानाध्यक्ष ने दर्जनों गांवो का किया दौरा, की अपील

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS रमजान के पवित्र माह में कोई ऐसा कार्य न होने …