फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में जेइर्ई एडवांस 2024 के हाल ही में आए परीक्षा परिणाम में 99.5 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रो.वीसी.रोहित जैनेंद्र जैन व प्रिंसीपल डा.बिंदु शर्मा ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि उक्त विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर अन्य विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। डा.बिंदु शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस 2024 में 16 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 12 छात्रों ने उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में सक्षम हंस ने 99.62 प्रतिशत,गौरव कुमार ने 99.59 प्रतिशत,आदी जैन ने 99.52 प्रतिशत,अक्षत अमृतराज ने 99.43 प्रतिशत,वंश मलिक ने 99.41 प्रतिशत,कृष्ण सहदेव ने 96.12 प्रतिशत,अर्जुन ने 95.41 प्रतिशत,तपोव्रता सरकार ने 95.15,विदुषी सिंह ने 95.04, भूमि गोयल ने 94.70,युवराज पुनिया ने 96.64,हर्ष कौशिक ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।