Breaking News

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

 

फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा आईटीबीपी के साथ मिलकर एसीपी बड़खल वीरेंद्र सिंह तथा एसीपी एनआईटी विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में एनआईटी जोन में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जागरूक किया। इस फ्लैग मार्च में एनआईटी एरिया के सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारी आईटीबीपी के पुलिसकर्मियों के साथ भारी संख्या में मौजूद रहे।

फ्लैग मार्च थाना धोज से चलकर मोहबताबाद,पावटा,पाखल,वापस थाना धोज,आलमपुर,सिरोही, जकोपुर,फिरोजपुर कलां,सिकरौना,भानकपुर,खंदावली,कैली गांव,झाड़सेतली पुल से यू टर्न लेकर जाजरू,शाहपुर,सीकरी थाना सेक्टर 58 पर समापन हुआ।पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक करते हुए जागरूकता स्लोगन के साथ पैदल मार्च निकाल कर इस चुनाव में आप अपने मतअधिकार को स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरिके से प्रयोग करे। चुनाव में हमारा मताधिकार से चुने गए प्रतिनिधि द्वारा देश व राज्य में सरकार चुनी जाती है। जो हमारे विकास के लिए कार्य करती है।फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को जागरूक किया गया। चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करने के लिए प्रेरित किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की भारत की एकता,अखंडता और प्रभुत्ता की रक्षा:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:पलवल -भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के चुनावी …