Breaking News

करीब 9 लाख की लागत फतेहपुर मे ग्रेवल डाला जो बारिश दौरान बह गया

मोहनपुरा पंचायत द्वारा कार्यों की लीतापोती अनदेखी के चलते मगदडा, फतेहपुर, पीपली पानी गांव वासी लोग परेशान

बीगोद– उपखण्ड क्षैत्र की ग्राम पंचायत मोहनपुरा कार्यों की अनदेखी, लापरवाही को लेकर मगदडा व फतेहपुर , पीपली गांव के लोग परेशान लेकिन अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं देने से सरकार द्वारा आयोजित योजना का लाभ नही मिल पा रहा व सरकार योजना के रूपयो मे पलीता लगाया जा रहा।

संरपच रामस्वरूप तेली ने बताया कि दोनों पहाड़ों के बीच गांव मगदडा व फतेहपुर पर एक वर्ष पूर्व महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत( मननरेगा) करीब 9 लाख की लागत मे 3 किलोमीटर मगदडा व 2 किलोमीटर फतेहपुरा मे लाल मोहर्रम ग्रेवल डालकर रोलर फैराकर और छोटी पुलिया बनायी।

लेकिन पंचायत द्वारा लाखों रुपए का ग्रेवल दो- तीन वर्षों से कभी- कभी डाला जा रहा लेकिन उसका उपयोग सही तरीक़े से नही होने हरबार एक बारिश में बह जाता है बार बह क्यों बह जाता जो कि अधिकारियों से जांच का विषय बनता ताकि ग्राम वासियो को समस्याओं से राहत मिल सके।

गांव के फूलचंद मीणा ने बताया कि तीन साल पहले डाला ग्रेवल थोड़ी सी बारिश मे बह गया। लेकिन अबकी बार ग्रेवल नही डाला। दो- पांच ट्रौली लाल मोहरम ग्रेवल व पानी डालकर वही से मार्ग को खोदकर समलत कर दिया जाता। मिट्रटी, सीमेंट का गांव में नामोनिशान निशान नहीं है। कोई पुलिया नही बनायी गयी। केवल एक फीट मिट्रटी डाली जो बारिश के दिनों मे पानी आने के दौरान बह गयी।

पंचायत से कोई सुविधा नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ नही मिल रहा। खर्च लाखों रुपए का बताकर सरकार नुकसान पहुंचा जा रहा। इसकी जांच होनी चाहिये

(सचिव हर्ष भट्र ने बताया को मेरे को जोईनिग किये 1 वर्ष ही हुआ। पूर्व सचिव के समय 2016-17 मे श्रम मे 8 लाख 33 हजार की स्वीकृत राशि थी जो मनरेगा के तहत। रोड मार्ग कार्य केवल फतेहपुरा बता रखा ।पुलिया का कोई वर्णन नहीं है। )
(फोटो कैप्शन– बारिश के दौरा का ग्रेवल बहा सरकार को लाखो रूपये का नुकसान हुआ) फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …