Breaking News

राजस्थान शिक्षक संघ युवा की टीम ने थानाधिकारी का किया स्वागत

बीगोद: थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा के मांडलगढ़ सी आई पदस्थापन होने पर राजस्थान शिक्षक संघ युवा टीम ने माल्यार्पण कर, साफा बंधवाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर पीईईओ खटवाड़ा मनीष मीणा , राजस्थान शिक्षक संघ युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व खटवाडा के सुरेश कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामहेत मीणा, नरेश चंद्र धाकड़, नरेंद्र कुमार मीणा, सुरेश कुमार, जितेंद्र झाझडा, किस्मत गहलोत आदि उपस्थित थे ।

मीणा पहले बीगोद, काछोला, बिजोलिया, मंगरोप थाने में थानाधिकारी रह चूके हैं । मीणा का शिक्षक और विद्यार्थियों से भी अटूट लगाव रहा है ,वे सड़क सुरक्षा जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में स्वयं उपस्थित होकर बच्चों से मिलते रहते थे ।

तथा कानून व्यवस्था की जानकारी भी देते थे । (फोटो कैप्शन– नवनियुक्त सीआई का रा.शि.संघ युवा टीम स्वागत सत्कार करते) फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला कलक्टर ने की बैठक, उद्यमियों को जिले में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करने तथा राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम की जानकारी की साझा

निवेश के नए द्वार खुलेगें भीलवाड़ा में, राइजिंग राजस्थान 2024 की तैयारी (प्रमोद कुमार गर्ग) …