बीगोद: थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा के मांडलगढ़ सी आई पदस्थापन होने पर राजस्थान शिक्षक संघ युवा टीम ने माल्यार्पण कर, साफा बंधवाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर पीईईओ खटवाड़ा मनीष मीणा , राजस्थान शिक्षक संघ युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व खटवाडा के सुरेश कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामहेत मीणा, नरेश चंद्र धाकड़, नरेंद्र कुमार मीणा, सुरेश कुमार, जितेंद्र झाझडा, किस्मत गहलोत आदि उपस्थित थे ।
मीणा पहले बीगोद, काछोला, बिजोलिया, मंगरोप थाने में थानाधिकारी रह चूके हैं । मीणा का शिक्षक और विद्यार्थियों से भी अटूट लगाव रहा है ,वे सड़क सुरक्षा जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में स्वयं उपस्थित होकर बच्चों से मिलते रहते थे ।
तथा कानून व्यवस्था की जानकारी भी देते थे । (फोटो कैप्शन– नवनियुक्त सीआई का रा.शि.संघ युवा टीम स्वागत सत्कार करते) फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग