Breaking News

कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार भरा तेजाजी का मेला जामोली

 

रिपोर्टर दिनेश सोनी पारोली

पंडेर उप तहसील के जामोली गांव में हर साल की भांति इस साल भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए तेजाजी महाराज का मेला भरा तथा तेजाजी महाराज की जोत निकाली समिति के सदस्य राजकुमार धाकड़ ने बताया कि हर साल तेजाजी महाराज का मेला बहुत धूमधाम से भरता है और गांव में खुशहाली और भाईचारा बनाए रखने के लिए हर साल तेजाजी महाराज का मेला भरा जाता है तेजाजी महाराज के मंदिर को फूल मालाओं गुब्बारों से सजाया गया आप जाने वाले तेजा गायन भक्तों के ऊपर गांव की तरफ से पुष्प वर्षा की गई परंतु इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस मेले का आयोजन हो रहा है

बाहर से तेजा गायन के लिए भक्त लोग आते हैं और ग्राम जामोली में जोत निकाली जाती है तेजा गायन करने वाली बाहर से आए मेहमानों को पारितोषिक व श्रीफल देखकर विदा किया शाम को भोजन प्रसादी वितरण की गई इस मौके पर समिति के सदस्य नाथू कीर, राकेश जैन, वंश प्रदीप सिंह राणावत, जितेंद्र सिंह राणावत, गोपाल नाथ, प्रभु कीर, रतन कीर, चंद्रेश जोशी, दिनेश कीर,सोहन धाकड़ आदि सदस्य मौजूद रहे 23 गांव ने भाग लिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …