Breaking News

विद्यापीठ विधि विभाग के अध्यापक शशांक चंदेल ने विभाग व विश्वविद्यालय का किया नाम रोशन

 

वाराणसी- विद्यापीठ विधि विभाग में 2018-2022 के शोधछात्र वर्तमान में विभाग में अध्यापन कर रहे डॉ, शशांक चंदेल के शोध कार्य को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपने निर्णय xyz बनाम गुजरात राज्य व अन्य के वाद द्वारा मान्यता प्रदान किया।
इनके शोध का विषय “सोसियो लीगल स्टडी ऑन मेडिकल टर्मिनेशन एक्ट विथ रिफरेन्स टू राइट टू डिग्निटी अंडर इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन” था जो प्रो रंजन कुमार, विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष विधि विभाग के निर्देशन में पूरा किया।

जिसमें शशांक चंदेल अपने शोध के माध्यम से गर्भपात पर सुनवाई में देरी को महिला के गरिमा का उल्लंघन स्थापित किया अपने शोध के माध्यम से समाज में हुई बुराइयों का दंश झेल रही महिलाओं के सम्मान के विपरीत हो रहे अत्याचार के विरुद्ध कुरीतियों को समाप्त करने व विधि मे संशोधन पर बल दिया गया, विशेष कर गर्भपात के संबंध में जब तक न्यायालय का निर्णय किसी महिला के पक्ष में तो आता है तब तक बहुत देरी हो चुकी होती है

पर अपने शोध के माध्यम से बुराइयों और विधि विरुद्ध नियमों को दूर करने का प्रयास किया जिसको भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में महिला के सम्मान को हुए उसके शोध के पक्ष को मान्यता अपने निर्णय के माध्यम से प्रदान की, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए शशांक चंदेल को बधाई दी है

विधि विभाग के विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष प्रो रंजन कुमार ने भी शशांक चंदेल को बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामना दी इस अवसर पर विधि विभाग के सहायक आचार्य डा.धनंजय कुमार शर्मा, सहायक आचार्य डॉ.पंकज कुमार, सहायक सहायक आचार्य डॉ. रामजतन प्रसाद, सहायक आचार्य डॉ हंसराज, सहायक आचार्य डॉ.नेहा सिंह, सहायक प्रचार डॉ सना अहमद, सहायक आचार्य डॉ.कुलदीप नारायण, सहायक आचार्य डॉ विजय प्रताप गौरव सहित विधि विभाग के सभी अध्यापक व कर्मचारी ने इस बड़ी उपलब्धि पर शशांक चंदेल को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। वही बधाई देने वाले लोगों का लगा रहा तांता।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …