Breaking News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 403वां प्रकाशोत्सव

 

गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 76वें समागम पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

मीरजापुर। गुरु तेग बहादुर सिंह का 403 वां प्रकाशोत्सव हर्सोल्लास पूर्वक मनाया गया।
गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर साहब का पावन प्रकाशोत्सव इस वर्ष भी पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रभात फेरी सिख समुदाय द्वारा निकाला गया। और 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक श्री अखंड पाठ साहिब जी के वाणी का प्रवाह चला, जिसकी समाप्ति 29 अप्रैल प्रातः 9:15 बजे की गई। पाठ के समाप्ति के भाई साहब सुरजीत सिंह जी खालसा नांदेड़ हजूर साहिब के द्वारा मनोहर गुरबाणी कीर्तन किया गया। पावन पर्व आखिरी दिन गुरुद्वारे में गुरूमुखी पंत ने गुरूवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया।

और अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया। वही देश विभिन्न स्थानों से लोग आए, दिल्ली, सुरत, सिंगरौली, बैढ़न, बिना, रॉबर्ट्सगंज, चोपन, ओबरा, रामनगर, छोटा मिर्जापुर, चकिया, मुगलसराय आदि स्थानों से पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं गुरु महाराज का खुशियां प्राप्त किया।
अहरौरा नगर क्षेत्र के टिकरा खरंजा गुरुद्वारा श्रीसिंह सभा गुरुतेग बहादुर में गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 76वें समागम सोमवार को मनाया गया।


इसके साथ गुरु ग्रंथ साहिब जी की भव्य शोभायात्रा शाम को पंच प्यारे की अगुवाई में निकाली गई जो गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर चौक बाजार, पटवा टोला, तकिया डोमान, खरंजा से गोला सहुवाईन, सम्मेत्तर, त्रिमुहानी से गोला पाण्डेय जी से टिकरा खरंजा अहरी गुरुद्वारा में समापन किया गया।

शोभायात्रा में पूर्व पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य सहित तमाम समाजसेवियों के द्वारा सरबत नाश्ता का वितरण रास्ते में किया गया।मिर्जापुर से आए गतका दल द्वारा शस्त्र प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सतपाल सिंह, अमोलक सिंह, ईश्वर सिंह, जगजीत सिंह, संतोष सिंह, गुरमीत सिंह, कमल सिंह, करनैल सिंह के साथ सैकड़ों सिख समुदाय उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …