बड़ी घटना होते होते बच गई
मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान पहाड़ी पर ट्रक का फेल होने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराई, जिसमे चालक, खलासी घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ट्रक पर सरिया लादकर रायगढ़ से फैजाबाद अयोध्या जा रहा था तभी वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित थाना क्षेत्र के हनुमान पहाड़ी के समीप ट्रक का ब्रेक फेल होने से डिवाइडर में जा टकराई जिसमे चालक त्रिलोकी यादव पुत्र विनोद कुमार यादव (26) वर्ष निवासी नई बाजार थाना देहात कोतवाली, जौनपुर, खलासी राहुल माली पुत्र केशव प्रसाद (27) वर्ष निवासी राजाबाजार थाना महराजगंज जौनपुर घायल हो गए।
सूचना पर पहूंची 108 एम्बुलेंस इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शैलेंद्र यादव और पायलट शशिकांत ने तुरंत घायलों को अहरौरा सिएचसी ले जाया गया। जहां पर चिकित्सको ने हल्की चोट आने से प्राथमिक उपचार कर सुरक्षित घर भेज दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के हनुमान पहाडी के पास ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा टकराई, जिससे चालक, खलासी को हल्की चोटें आई, बाल-बाल बच गए।